December 24, 2024

कूटरचना कर जमीन की हेराफेरी शिकायत के मामले में कार्रवाई के लिए पटवारी ने तहसीलदार को दिया प्रतिवेदन

कोरबा ( Editor news action) शिकायतकर्ता संतोष कुमार गोयल द्वारा किए गए जमीन हेराफेरी के शिकायत मामले में हल्का पटवारी ने अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन कोरबा तहसीलदार को दिया है ।इसकी प्रतिलिपी कोतवाली थाना प्रभारी को भी प्रेषित की गई है ।प्रतिवेदन में शिकायतकर्ता से प्राप्त दस्तावेज एवं पटवारी अभिलेख के अनुसार जांच विवरण का उल्लेख कर जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में कार्रवाई की बात लिखी गई है । पढ़ें पत्र……

Spread the word