November 22, 2024

वर्ष प्रतिपदा पर संस्कार भारती ने कराई ऑनलाइन रंगोली स्पर्धा

कोरबा 15 अप्रैल। संस्कार भारती कोरबा पश्चिम द्वारा भारतीय नव वर्ष के प्रथम दिवस पर कोरबा पश्चिम में स्थित रामनगर बस्ती में एक ऑनलाइन भू अलंकरण रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभाजित थी। पूरी बस्ती से कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सूचना दी गई थी कि शाम के 5 बजे तक अपने घर आंगन में रंगोली बनाएं एवं उसका एक फोटो निर्धारित व्हाट्सएप नंबर पर भेजें ए साथ ही नववर्ष की संध्या में उस रंगोली पर दीप प्रज्वलित करने का आग्रह भी किया गया था।

वर्ग अ कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों का था जिसमें कुल नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम यामिनी बरेठ, द्वितीय दाक्षी राठौर, तृतीय गौरी महंत। वर्ग ब नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का था जिसमें कुल बारह प्रतिभागी रहे। प्रथम हर्षिता महंत, द्वितीय रिंकी निषाद, तृतीय सरोज चन्द्रा एवं रश्मी साहू। वर्ग स महाविद्यालय विद्यार्थियों एवं नागरिकों का था। जिसमें कुल बारह प्रतिभागी रहे। प्रथम चांदनी सोनी, द्वितीय कंचन चन्द्रा, तृतीय उमा साहू। कटघोरा नगर इकाई अध्यक्ष श्रीमती गंगा कौशिक, कोरबा पश्चिम रंगोली विधा प्रमुख श्रीमती सूर्यकांता कश्यप एवं कोरबा पश्चिम मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को प्रांतीय महामंत्री श्री हेमन्त माहुलीकर ने अपने पिता स्वर्गीय दत्तात्रय माहुलीकर के स्मृति में नववर्ष अभिनंदन का एक पोस्टर भेंट दिया। संस्कार भारती कोरबा पश्चिम के वरिष्ठ सदस्य बी पी कश्यप द्वारा पुरस्कार प्रायोजित किए जाएंगे। ऑनलाइन भू अलंकरण प्रतियोगिता का संपूर्ण संयोजन एवं संचालन कोरबा पश्चिम संस्कार भारती के मंत्री श्री अरुण दास वैष्णव ने एवं सक्रिय सहयोग युवा कार्यकर्ता अर्जुन सिंह ने किया। कोरोना काल की समाप्ति पश्चात सभी विजेताओं को भविष्य में होने वाले किसी प्रत्यक्ष कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

Spread the word