November 22, 2024

कोरोना टेस्ट टेक्निशियन के रवैये से लोगों में नाराजगी

कोरबा 22 अप्रेल। कोरोना जांच को लेकर प्रशासन के साथ-साथ आम लोग गंभीर हैं लेकिन जांच के काम में लगाए गए कुछ कर्मियों के चक्कर में विभाग की फजीहत हो रही है। एसईसीएल चिकित्सालय में जांच के लिए जिला अस्पताल से नियुक्त किये गए टेक्निशियन के रवैये को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।

यहां पर जांच कराने वाले लोग 9 बजे से लाइन लगाते हैं लेकिन टेक्निशियन कभी 11 बजे ताक कभी 12 बजे के बाद पहुंचता है। उसके अपने नियम हैं। कई मौकों पर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले सामने आ चुके हैं। नेहरू नगर वार्ड के पार्षद शैलेंद्र सिंह भी उसने बुरा बर्ताव किया। शैलेंद्र ने बताया कि टेक्निशियन पंजीकृत लोगों के मुकाबले 25-30 किट लेकर पहुंचने की बात करता है और किट समाप्त होने पर यहां से निकल जाता है। कहा जा रहा है कि जिला अस्पताल से दी जाने वाली किट की जांच कराई जानी चाहिए।

Spread the word