November 24, 2024

सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला को देशभर में मिलेगा ‘Y’ श्रेणी का सुरक्षा कवच, आदेश जारी

नई दिल्ली 29 अप्रेल: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का देश में भयानक रूप देखने को मिल रहा है। महामारी से जारी लड़ाई में भारत सरकार 2 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण शुरू करने जा रही है। इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अदार पूनावाला को यह सुरक्षा देशभर में मिलेगी। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 जवान तैनात रहेंगे। अदार पूनावाला को यह सुरक्षा उनकी बढ़ती लोकप्रियता और कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर दी गई है। बता दें कि हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों का ऐलान किया था जिसके बाद अदार पूनावाला को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

वैक्सीन के घटाए दाम
कोविशील्‍ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्‍सीन की कीमत घटाने का ऐलान किया है। बुधवार को पूनावाला ने ट्वीट करके ये जानकारी दी कि राज्‍यों को कोरोना वैक्‍सीन 400 रुपए में नहीं बल्कि 300 रुपये प्रति खुराक कोरोना वैक्‍सीन बेचेगी। अदार पूनावाला ने बुधवार को सभी राज्यों के लिए कोविशील्ड मूल्य में 25% की कमी की घोषणा की। अब इसकी कीमत राज्यों को 300 रुपये होगी। पहले इस्की कीमत कंपनी ने 400 रुपये निर्धारित की थी। ये रेट कंपनी ने राज्‍यों के लिए तुरंत से लागू कर दिया है।

Spread the word