November 24, 2024

‘पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा रोकिए’ मिलने पहुंची ममता बनर्जी तो राज्यपाल धनखड़ ने कही ये बड़ी बात…..

कोलकाता 5 मई: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद से पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की घटना सामने आई है जिस पर सियासत भी भड़कर चुकी है. भाजपा ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. हिंसा से आहत भाजपा 5 मई को देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है, इसी दिन ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेने जा रहीं हैं.

इस बीच ममता बनर्जी ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिये राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की. राज्यपाल धनखड़ ने राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि उनसे बातचीत के दौरान चर्चा का मुख्य विषय सरकार द्वारा चुनाव बाद हिंसा, आगजनी, लूट और हत्या रोकने के लिये उठाए जा रहे कदम थे.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा में कई जानें चली गईं, कई लोग घायल हैं…. घरों को आग लगाने का काम किया गया….उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बातचीत हुई. बात का मुख्य केंद्र राज्य में जारी हिंसा का दौर रहा. मैंने उनसे हिंसा को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने को कहा.

Spread the word