November 22, 2024

वेक्सीनेशन के बीच, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से होगा कोरोना से बचाव

मास्क पहनते समय न करें ये गलतियां

दोस्तो दुनिया के कई देशो में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया डॉ टेड्रोस ने कहा है कि कोरोना महामारी लंबे समय तक चलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बीच मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है।

दोस्तो लेकिन गलत तरीके से पहना गया मास्क वायरस की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने एक वीडियो जारी कर लोगों को बताया है कि मास्क पहनते समय वो कौन सी गलतियां कर रहे हैं। आइए जानते हैं।

ढीला मास्क

मास्क पहनते समय ध्यान रखें कि मास्क व्यक्ति के चेहरे से चिपका हुआ होना चाहिए, ताकि ऊपर, नीचे या किसी भी दिशा से वायरस आपकी नाक और मुंह में प्रवेश न कर सकें। लेकिन कई लोग ढीला मास्क पहन रहे हैं।

नाक के नीचे मास्क पहनना-

व्यक्ति नाक से ही सांस खींचता और छोड़ता है। इसलिए मास्क पहनते समय ध्यान रखें कि आपका नाक और मुंह दोनों ढके होने चाहिए। लेकिन कई लोग सुविधा को देखते हुए मास्क को पहनते समय अपनी नाक बाहर निकाल लेते हैं, जो गलत है।

बात करने के लिए मास्क उतारना

लोग एक दूसरे से बात करते समय मास्क को चेहरे से हटा देते हैं। जो कोरोना के संक्रमण को फैलने में मदद कर सकता है। ऐसा करने से भी बचें।

मास्क को बार-बार छूना

यह गलती 99 प्रतिशत लोगों को करते हुए देखा गया है। लोग मास्क पहनने के बाद थोड़ी-थोड़ी देर में उसे उतारते और पहनते रहते हैं, जो गलत आदतें हैं। ऐसा करने से आप मास्क पहनने का मकसद पूरा नहीं करते।

मास्क की अदला-बदली

ये गलती एक परिवार में रहने वाले सदस्यों को करते देखा जा रहा है। एक ही परिवार में रहने वाले सदस्य बाहर जाते समय एक-दूसरे से मास्क भी शेयर कर रहे हैं। जो कि गलत आदत है। याद रखें कोरोना वायरस के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, वो बाहर से स्वस्थ नजर आता है। ऐसे में मास्क की अदला-बदली वायरस के फैलने का कारण बन सकती है।

छिद्र वाले मास्क न पहनें

दोस्तो सरकार ने एडवाइजरी जारी कर छिद्र वाले मास्क को पहनने से मन किया है।ये मॉस्क वायरस को रोकने में कारगर नही होते है ।छिद्र वाले N 95 मॉस्क भी न पहनें।

घर मे रहे सुरक्षित रर्हे लॉक डाउन के नियमो का पालन करें

Spread the word