December 23, 2024

जिले को दो, प्रदेश को नौ पदक मिले किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में

कोरबा 09 नवम्बर। ओपन नेशनल किक बाक्सिंग टूर्नामेंट में कोरबा जिले के खिलाडिय़ों ने दो और छत्तीसगढ़ प्रदेश ने नौ पदक जीते। इसमें गोल्ड और अन्य पदक शामिल हैं। वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन के मार्गदर्शन एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे अंतराष्ट्रीय स्तर की इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश के लगभग 800 खिलाडिय़ोंएप्रशिक्षको एवं रेफरी ने हिस्सा लिया । भारत देश के साथ जॉर्डन, उज्बेकिस्तान कोरिया की टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं सचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि खिलाडिय़ों ने अलग अलग वजन वर्गों में किकबॉक्सिंग खेल के विभिन्न इवेंट्स पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किकलाइट, फूल कॉन्टेक्ट, लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता में रेफरी गौरव कोसले, पूजा पाण्डेय, प्रभात साहू के साथ हिस्सा लिया। साथ ही प्रदेश से वरिष्ट खिलाड़ी मयंक डड़सेना एवं प्रणय शंकर शुक्ला अंतराष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में भाग लिया। कोरबा जिले से कृष्णा डड़सेना 1 स्वर्ण एवं 1 रजत, रायगढ़ की ममता सिंह ठाकुर ने 2 रजत, सरगुजा की स्वाति राजवाड़े, सर्वर एक्का व अमन जेनिस लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीते। बिलासपुर से आशीष तिवारी 1 रजत पदक एवं विपिन पटेल 1स्वर्ण पदक प्राप्त किया। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ पदक हासिल किये जाने पर किक बाक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Spread the word