April 26, 2025

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आक्सीजन कन्सरट्रेटर दिया गया

कोरबा 24 मई। पसान पेंड्रा गौरेला तथा मरवाही आदिवासी क्षेत्र मे विगत चार वर्षो से स्वास्थ के क्षेत्र कार्य करने वाली संस्था हॉस्पिटल मेडिसिन ग्रुप को कांग्रेस पार्टी के जिला संयुक्त महामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद खान के अथक प्रयास से विधानसभा अध्यक्ष छ ग शासन डॉ चरणदास महंत द्वारा आक्सीजन कन्सरट्रेटर दिया गया।

हॉस्पिटल मेडिसीन ग्रुप के वरिष्ठ संचालक आलोक तिवारी ने बताया कि हमारा ग्रुप इस क्षेत्र मे जगह जगह रक्त दान शिविर लगवाकर काम संसाधनों में ब्लड बैंक बना कर स्थानीय मरीजो को रक्त की जरूरत पूरी करता है और कोरोना काल मे संस्था अपने सात एम्बुलेंस की फ्री सर्विस दे रहा है तथा आक्सीजन सिलेंडर वा आक्सीजन मशीन के माध्यम से लोगो को फ्री सर्विस दिया जा रहा तथा क्षेत्र के लोगो व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लगातार मिल रहा है।

Spread the word