November 23, 2024

कटघोरा एवं पाली अनुभाग में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर राजस्व विभाग की सख्त कार्यवाही

कोरबा 12 जून। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रानू साहू के आदेशानुसार एवं एस डी एम कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी के निर्देशानुसार तहसीलदार रोहित सिंह , नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी , दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल की संयुक्त टीम द्वारा राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा , आशीष सोनी हल्का पटवारी नीरज चंदेल , जितेश जायसवाल , विकास जायसवाल सहित कटघोरा , दीपका , कुसमुंडा , दर्री के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण व भ्रमण करते हुए अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर कार्यवाही करते हुए कटघोरा में तहसीलदार रोहित सिंह द्वारा 5 ट्रेक्टर मुरुम का अवैध उत्खनन व परिवहन सहित 01 पोकलेन जब्त कर थाना कटघोरा के सुपुर्द किया गया।

वही नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी द्वारा ईट का अवैध उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने पर 03 ट्रेक्टर थाना कुसमुंडा व 02 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन पर थाना दीपका के सुपुर्द किया गया। दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर 01 ट्रेक्टर थाना बांकीमोंगरा व 01 थाना दर्री के सुपुर्द किया गया। नायब तहसीलदार हरदीबाजार प्रांजल मिश्रा द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर 01 ट्रेक्टर थाना हरदीबाजार के सुपुर्द किया गया। मौके पर राजस्व सहित पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही पूर्ण की गई । एस डी एम कटघोरा सूर्यकिरण तिवारी द्वारा लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

Spread the word