November 7, 2024

सर्पदंश, कोरबा कलेक्टर गम्भीर क्वारेंटाइन सेंटरों में जहरीली जीवों से बचाने के जरूरी इंतजाम करने के निर्देश

कोरबा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने क्वारेंटाइन सेंटरों में जहरीली जीवों से बचाने के जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जहरीली जीवों का प्रकोप अधिक होता है इसलिए क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं। अधिकारियों को नियमित अंतराल में सेंटरों का निरीक्षण, सांप बिच्छु तथा अन्य जहरीली जीवों से बचने सुरक्षा के उपाय, सेंटर में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य स्थिति, बीमारी की हालात आदि की गहन निगरानी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.बी.बोर्डे ने बताया कि सांपों के काटने से सुरक्षा उपायों के अंतर्गत सभी ब्लाकों कां 150 वाॅयल एंटी स्नेक दवाई आबंटित है जो कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 वायॅल उपलब्ध रहेगा। डा.बोर्डे ने बताया कि जिले में ही कोरोना जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन चालू हो गई है जिससे रोजाना 40 लोगों का कोरोना टेस्ट हो सकेगा।
Spread the word