October 2, 2024

काबुल हवाई अड्डे के बाहर लगातार 2 धमाके में 13 लोगों की मौत

काबुल 26 अगस्त।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर लगातार दो धमाकों की सूचना है। दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि, गुरुवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार विस्फोट हुआ है। इसके कुछ देर बाद ही दूसरा विस्फोट हुआ। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने दोनों धमाकों की पुष्टि की है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, ये हमला आतंकी संगठन ISIS ने किया है।

रूसी मीडिया स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। फॉक्स न्यूज ने बताया कि विस्फोट में 4 अमेरिकी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के पास बैरन होटल के पास धमाका हुआ है। सुरक्षा के लिए काबुल एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सभी विमानों को नाटो की सेना ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

Spread the word