December 23, 2024

बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान

कोरबा 9 सितंबर। बिजली की आंखमिचौली से पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कोरबी एवं चोटिया क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं। यहां आए दिन बिजली गुल हो रही है। कभी एक घंटे के लिए आती है तो कभी आधा घंटा। फलस्वरूप अधिकांश समय क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है।

बिजली विभाग की मनमानी से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि कोरबी-चोटिया फीडर के अंतर्गत 70 गांव आते हैं जहां बिजली की आपूर्ति इस फीडर से होती है। फीडर में आए दिन गड़बड़ी होने से क्षेत्र में बिजली लगातार कट रही है। इस गड़बड़ी की ओर ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली विभाग के अफसरों का ध्यान आकृष्ट करवाया गया किंतु ध्यान नहीं दिए जाने से समस्या बरकरार है और ग्रामीणों में नाराजगी हैए जो कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकती है। जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे इस ओर ध्यान दें।

Spread the word