November 23, 2024

मारवाड़ी युवा मंच ने विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

कोरबा 11 सितंबर। मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगति नगर एनटीपीसी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर निगम, विशिष्ट अतिथि लितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक दर्री उपस्थित रही। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के व्यवस्थापक सुंदरलाल पटेल, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक मनोज अग्रवाल, मंच के पूर्व अध्यक्ष व निगम के एल्डरमैन आशीष अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन सुमीत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल व शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, संस्थापक सचिव आशीष अग्रवाल बंटी मंचस्थ रहे। अतिथियों द्वारा डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीपमंत्र पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संस्थापक अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अतिथियों सहित उपस्थित शिक्षकों का परिचय एवं उनकी उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। शिक्षा जगत में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले जिले के फरहाना अली प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल स्याहिमुड़ी, सीमा चतुर्वेदी प्रधान पाठिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्याहीमुड़ी, सीमा पटेल, नेहासिंह राजपूत प्राथमिक शाला फर्टिलाइजर, डाक्टर पुष्पा शर्मा खेल शिक्षिका, पिंकी अग्रवाल प्राथमिक शाला केंदाईखार, ममता चौहान शासकीय प्राथमिक शाला दोंदरो, घनश्याम प्रसाद श्रीवास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को, श्रीकांत भारिया शासकीय प्राथमिक शाला गढ़ कटरा, गौरव शर्मा व्याख्याता डाइट के सभी शिक्षक. शिक्षिकाओं व सहयोगियों को महापौर राजकिशोर, नगर पुलिस अधीक्षक लीतेश सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। महापौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक को भी मंच द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। महापौर राज किशोर व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा दर्री जमनीपाली एक ऊर्जावान सामाजिक संस्था है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंजय अग्रवाल, सचिव प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संयोजक पारस अग्रवाल, अरुण केडिया व बालकिशन अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल ने किया।

Spread the word