November 23, 2024

आम आदमी पार्टी ने की दर्री बांध पर भारी वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध की मांग

कोरबा 1 अक्टूबर। दर्री बांध पर भारी वाहनो पर पुर्णतः प्रतिबंध किये जाने मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाअध्यक्ष गौरव यादव, मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा व वरिष्ठ साथी कन्हैया लाल राठौर ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

दरअसल आम आदमी पार्टी ने पत्राचार के माध्यम से ज़िलाधीश को अवगत कराया किए हसदेव बराज का निर्माण कार्य सन 1962 में शुरू हुआ था और 1967 में यह बराज पूर्ण हो गया था। 6 दशक पहले इस बराज के ऊपर की सड़क को उस समय के अनुसार कम वजन के वाहनों के यातायात के लिए बनाया गया था परन्तु आज इस बराज रोड पर से 50 टन से ज्यादा के मालवाहक वाहन गुजर रहे हैं। 6 दशक में बराज पहले से कमजोर हो चुका है इसी वजह से बराज रोड पर छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग ने 30 टन से ज्यादा के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु सुचना पटल भी लगाया है। परन्तु फिर भी नियमों की अनदेखी करते हुए विगत कई वर्षों से इस रोड पर 50 टन से ज्यादा के वाहनों का आवागमन हो रहा है जिनकी संख्या एक दिन में 1000 से भी ज्यादा है। पुल का जल ग्रहण क्षेत्र 7723 वर्ग किलोमीटर है। जहां बाढ़ नियंत्रण के लिए 1 लाख क्यूसेक पानी रोका जा सकता है। 6 दशक पुराना यह पुल अब इतना भार सहन करने में सक्षम प्रतीत नहीं होता है, छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग का 30 टन से ज्यादा के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु सूचना पटल भी इसकी पुष्टि करता है। दुर्भाग्यवश कभी इस वजह से बराज को नुकसान होता है तो कोरबा से लेकर चांपा जांजगीर तक लाखों लोगों का जीवन खतरे में पड़ जायेगा, इसके अलावा एनटीपीसी कोरबा, सीपत,सीएसपीजीसी दर्री, कोरबा, मड़वा, लैंको कोरबा,एसीबी और बालको के पावर प्लांट्स को पानी की सप्लाई इसी बराज के पानी से होती है, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में ये सारे पावर प्लांट्स लम्बे समय के लिए बंद हो सकते है। जिसे गंभीरता से लेते हुए भारी वाहनों का आवागमन दर्री बांध में पुर्णतः बंद करने की कृपा करें।

Spread the word