January 1, 2025

वृक्षारोपण कर पूर्व गृहमंत्री कंवर ने मनाया अपना जन्मदिन

कोरबा 21 जुलाई। जिले के रामपुर क्षेत्र से विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आज वृक्षारोपण के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर क्षेत्र के भाजपा नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। अपने जन्मदिन पर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने अपने सहयोगियों के साथ तिलकेजा में फलदार वृक्ष लगाए। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों और पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की अपील की। इस मौके पर जिले के कोरबा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलकेजा में सघन वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ननकीराम कंवर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री, तरुण मिश्रा महामंत्री भाजपा, नीलिमा लहरे जिला पंचायत सदस्य, मनोरमा सोनी, कुलसिंह कंवर सरपंच, गौठान अध्यक्ष मोहन राजपूत, ईश्वर कश्यप, राममनोहर सोनी, संजु वैष्णव, रविन्द्र सोनी, अजय अग्रवाल सचिव, नर्मदा प्रसाद डहरिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले ग्राम की महिलाओं द्वारा श्री कंवर का तिलक वंदन कर जन्मदिन की बधाई दी गयी। भाजपा के महामंत्री तरुण मिश्रा द्वारा भाजपा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। ग्रामीणों द्वारा भी श्री कंवर को माल्यार्पण कर और बुके भेट कर बधाई दी गई।
Spread the word