November 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*मंगलवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, वि.सं. 2078 तद्नुसार 16 नवंबर 2021*

*देश में आज- कमल दुबे*

– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चंडीगढ़ में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह में लेंगे भाग

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में सीएजी कार्यालय परिसर में पहले ऑडिट दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, इस अवसर पर पीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 1:30 बजे सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।

– पीएम मोदी भारतीय वायु सेना द्वारा सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेसवे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एक एयरशो भी देखेंगे, ताकि आपात स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग/टेक-ऑफ की जा सके।

– केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे और नई दिल्ली में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) पोर्टल और डैशबोर्ड लॉन्च करेंगे।

– केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11 में साइकिल रैली का नेतृत्व करेंगे और भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 2021 में दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन करेंगे।

– केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं  डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला दोपहर 12 बजे लिनैक-एनसीडीसी, हरियाणा में गुरुग्राम, “लिनैक-एनसीडीसी लिनैक-एनसीडीसी मत्स्य पालन व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र” का करेंगे शुभारंभ

– बिरसा मुंडा के पोते सुखराम मुंडा शाम 6.30 बजे केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा की उपस्थिति में दिल्ली हाट में आदि महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

– 82वां अखिल भारतीय वक्ताओं का सम्मेलन आज से 19 नवंबर तक शिमला में होगा शुरू

– आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आज से 18 नवंबर तक काशी उत्सव किया जाएगा आयोजित

– उच्चतम न्यायालय नीट आरक्षण याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

– एनसीआर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के कदमों पर केंद्र और राज्य उच्चतम न्यायालय को आज शाम तक देंगे जवाब

– उच्चतम न्यायालय लुटियंस दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना में एक भूखंड के भूमि उपयोग में परिवर्तन को चुनौती देने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी को लेकर बुलाएंगे एक उच्च स्तरीय बैठक

– सिलचर में शुरू होगा तीन दिवसीय पूर्वोत्तर हरित शिखर सम्मेलन; सम्मेलन का फोकस क्षेत्र ‘कोविड के बाद हरियाली: क्षेत्रीय सहयोग, नवाचार और उद्यमिता’

– मौजूदा मुद्दों पर पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए महाराष्ट्र भाजपा की कार्यकारी समिति की मुंबई में बैठक

– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न में होगी शुरू

– भारतीय रेलवे का खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी मदुरै से श्री रामायण यात्रा की विशेष ट्रेन करेगी शुरू

– तेलंगाना का सिख समुदाय आज से 19 नवंबर तक मनाएगा प्रकाश उत्सव समारोह, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्मदिन आज

– कन्नड़ फिल्म जगत के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की याद में एक विशेष कार्यक्रम की तैयारी

कन्नड़ फिल्म उद्योग पुनीत राजकुमार की एक विशेष कार्यक्रम के साथ मनाएगा

– राष्ट्रीय प्रेस दिवस

– लेखा परीक्षा दिवस.

Spread the word