November 22, 2024

अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मियों से हाथापायी

कोरबा 4 जनवरी। एसईसीएल के द्वारा लीज पर ली गई जमीन को हड़पने वाले लोगों ने एक कदम आगे बढ़कर उत्पात मचाया। बेजा कब्जा हटाने के लिए यहां पर आज सुबह पहुंची सरकारी टीम के साथ ये लोग न केवल उलझे, बल्कि हाथापायी भी की। इसके बावजूद तोड़ू दस्ता ने कुछ मामलों में कार्रवाई की। कहा गया कि यहां से हरहाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा।

काफी समय से हेलीपेड के पीछे सरकारी जमीन को हड़पने के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा था। यहां पर एसईसीएल द्वारा लगाये गए पेड़ों को काट कर फेंक दिया गया और मार्किंग करने के साथ जमीन कब्जाने की कोशिश की गई। क्षेत्रीय पार्षद और आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्र बरताव किया गया। बड़े हिस्से को हड़पने की साजिश की जानकारी होने पर प्रशासन हरकत में आया। इसके अंतर्गत नगर निगम और एसईसीएल की संयुक्त टीम पुलिस के साथ यहां पर पहुंची थी। हर तरह के इंतजाम करते हुए बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान बेजा कब्जा करने वालों में महिलाओं को आगे कर दिया। हद तो तब हो गई जब सरकारी टीम के साथ झूमाझटकी और अभद्र व्यवहार किया गया। कैमरे में यहां के हंगामें की पूरी तस्वीर कैद हुई। कर्मचारियों ने लोगों को नियम के तहत कार्रवाई करने की जानकारी दी। जमीन पर कब्जा करने वालों ने मौके पर कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि यही रट लगाए रखी कि जमीन खाली है इसलिए बेजाकब्जा किया जा रहा है।

Spread the word