December 23, 2024

जनप्रतिनिधियों द्वारा रजगामार चौकी प्रभारी सम्मानित

कोरबा 4 जनवरी। रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत तीन अंधे कत्ल की गुत्थी को एक पखवाड़े के भीतर सुलझा दिऐ जाने तथा आरोपियों को पकड़कर जेल की सीखंचो में भेजने वाले एसआई चौकी प्रभारी सूरज जोगी का कल रजगामार की जनता व जनप्रतिनिधियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी कार्यशैली की सराहना की।

ज्ञात रहे कि रजगामार चौकी अंतर्गत करूमौहा निवासी इंजी. कुलदीप बंजारे की संदिग्ध लाश मिली थी। उसकी हत्या एक आर्मी के जवान ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए बलौदा निवासी एक युवक व उसके साथियों को सुपारी देकर करवाया था। इस मामले में चौकी प्रभारी ने तहकीकात करते हुए मामले को सुलझाया दिया और आरोपी आर्मी के जवान व सुपारी लेने वाले युवकों को जेल भिजवा दिया। इसी प्रकार पतरापाली निवासी बिहानु कोरबा द्वारा चरित्र शंका पर अपनी पत्नी जतानी बाई की हत्या कर पहाड़ में लाश फेंक दिया था। मामले को दूसरा देने के लिए वह कहानी गढ़ रहा था। इस मामले को भी चौकी प्रभारी द्वारा सुलझाया गया और मामले का खुलासा करने के साथ ही आरोपी को जेल पहुंचा दिया। बैल चराने गए चरवाहे छेदीलाल यादव निवासी चाकामार की भी हत्या हुई थी और हत्यारे ने उसकी लाश को खेत में फेंक दिया था। रजगामार पुलिस ने भी इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भिजवाया।

Spread the word