December 26, 2024

26 व 30 जनवरी को बंद रहेगा पशुवध कार्य

कोरबा 22 जनवरी। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त वध शालाओं में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर पशुवध का कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा तथा मांस आदि का विक्रय नही होगा।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा क्षेत्र के समस्त पशु वधगृहों के संचालकों व पशुवधकर्ताओं को आदेश दिए गए हैं कि वे उक्त तिथियों में किसी भी प्रकार का पशुवध न करें, मांस विक्रय वाली दुकानों को बंद रखें तथा मांस का विक्रय न करें। निगम द्वारा कहा गया है कि यदि किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाया जाता है तो मांस जप्त करने के साथ ही संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Spread the word