November 25, 2024

फर्जी मास्टर रोल भरकर रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा गड़बड़ी

कोरबा 20 फरवरी। जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान में रोजगार सहायक द्वारा भारी मात्रा में फर्जी मास्टर रोल भरकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत करतला सीईओ को ज्ञापन दिया गया है।

ग्राम पंचायत तुमान में वर्ष 2020-21 में दलदली तालाब गहरी करण किया गया जिसमें 528251 रुपये स्कृति हुआ था। जिसमें रोजगार सहायक एवं मेट द्वारा 60.65 हजार रुपए फर्जी मास्टर रोल भरकर भ्रष्टाचार किया गया है। उसी प्रकार 2021.22 में भी जेरातेंदू तालाब गहरी करण में भी फर्जी मास्टर रोल तैयार किया गया है। जिसमें 22/01/2021 से 28/02/2021 तक रोजगार गारंटी काम बंद था उसके बावजूद भी फर्जी तरीके से रोजगार सहायक द्वारा अपने चहेतो के नाम पर फर्जी मास्टर रोल भरा गया है। इसी प्रकार रोजगार सहायक द्वारा तालाब गहरीकरण, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है और शासन के मूलभूत योजनाओं का जो लॉकडाउन में गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है परंतु गरीबों का शोषण किया जा रहा है। रोजगार सहायक एवं मेट द्वारा मनमानी किया जा रहा है, जब रोजगार सहायक से इस बारे में पूछा जाता है तो मुंह बंद करके खड़े रहते हैं। मतलब साफ जाहिर होता है कि इनके पीछे कितने लोगों का हाथ है, अब देखना होगा कि शासन प्रशासन द्वारा रोजगार सहायक के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं।

Spread the word