January 7, 2025

UPSC Result : छत्तीसगढ़ के ये 5 मेघावी बनेंगे IAS.. मुख्यमंत्री ने दी बधाई

कोरबा 04 अगस्त. मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अंतिम परिणाम घोषित किया। छत्तीसगढ़ राज्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हेतु सिमी करण (AIR 31), उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162), सूथान (AIR 209), आयुष खरे (AIR 267) एवं योगेश कुमार पटेल (AIR 434) का चयन हुआ है।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस के लिए चयनित होने वाले सभी छात्रों व उनके परिजनों को बधाई दी है। श्री बघेल ने कहा कि आप सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है, यह सब आपकी मेहनत, लगन एवं आपके गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा हेतु अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएँगे, इस विश्वास के साथ मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

Spread the word