January 7, 2025

संकुल केंद्र बोईदा में शिक्षकों का नववर्ष की पहली बैठक संपन्न


विकासखंड पाली के अंतर्गत संकुल केंद्र बोईदा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामगोपाल जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रधान पाठकों और शिक्षकों का संयुक्त रूप से नव वर्ष का प्रथम बैठक संपन्न हुआ।


कलेक्टर द्वारा लागू महत्वाकांक्षी योजना गैस चूल्हा के बारे में शैक्षिक समन्वयक सत्य प्रकाश खांडेकर ने शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं:

  • गैस और चूल्हे की स्थिति
  • गैस की खपत
  • आय-व्यय
  • शाला अनुदान राशि का सही उपयोग
  • स्कूल की लिपाई-पोताई
  • त्रैमासिक परीक्षा परिणाम को परीक्षा पंजी में अंकित करना
  • कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं के इस वर्ष होने वाले बोर्ड परीक्षा की जानकारी पलकों को दे
    बैठक के अंतिम सत्र में मनोज चौबे, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मुख्य अतिथि के रूप में, नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शिक्षकों ने एक दूसरे को पुष्प माला पहनाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
    इस अवसर पर गोविंद राठौर एवं बुद्धेश्वर सोनवानी ने गजल शेरो शायरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया। वहीं शिक्षक ज्योतिष तिवारी ने अन्य स्कूलों से आए शिक्षकों का स्वागत किया। नव वर्ष मिलन समारोह (शिक्षक सरोकार) कार्यक्रम में सबसे भेंट मुलाकात कर एक मंच में नव वर्ष की शुभकामनाएं आदान प्रदान करने का शुभ अवसर मिला।
    कार्यक्रम में सत्य प्रकाश खांडेकर सीएसी, व्याख्याता राजेंद्र नायक, संजय पांडेय, वीरेंद्र कुमार कुर्रे, प्रधान पाठक मनोज चौबे, मनबोध सूर्यवंशी, कृष्ण लाल कश्यप, ओमप्रकाश खांडे, बुद्धेश्वर सोनवानी, नोहर सिंह राज, सुमित्रा जगत, शिक्षक ज्योतिष तिवारी, गनपत लाल ध्रुव, शांतिलाल पटेल, रमेश जांगड़े, शिशुपाल प्रभाकर, पुनाराम खूंटे, प्रकाश चंद भारद्वाज, सहायक शिक्षक संतोष यादव, गौरी गेंदले, अनिल यादव, गोविंद राठौर, दिकपाल सिंह राज व याचना पटेल मानदेय शिक्षक आदि शामिल हुए।
Spread the word