November 22, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*गुरुवार, वैशाख शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पांच मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आइजोल में मिजोरम विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शाम 5 बजे वायु सेना सभागार, सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली में 37वें एयर चीफ मार्शल पीसी लाल स्मृति व्याख्यान के लिए देंगे मुख्य भाषण

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया गुजरात के केवड़िया में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 14वें सम्मेलन की अध्यक्षता “स्वास्थ्य चिंतन शिविर” के रूप में करेंगे

• इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, लोंगवा गांव का दौरा करेंगे और जिला प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे

• देशद्रोह के अपराध से निपटने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी तिरुपति में आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल खोलेंगे

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता में एक कार्यक्रम से राज्य सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए ‘बांग्ला उन्नयनेर पाथे’ नामक एक प्रमुख प्रचार अभियान करेंगी शुरू

• हरियाणा सरकार 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मुफ्त टैबलेट प्रदान करेगी, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में टैबलेट वितरण समारोह किया जाएगा आयोजित

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तेलंगाना के महबूबनगर में राज्य इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार की चल रही ‘पदयात्रा’ के तहत एक जनसभा में लेंगे भाग

• मटेरियल रिसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MRAI) का 9वां IMRC तीन दिवसीय सम्मेलन लीला कन्वेंशन सेंटर, शाहदरा, दिल्ली में होगा शुरू,  2030 तक भारत को एक हरित महाशक्ति बनाने के रोडमैप पर की जा सकेगी चर्चा

• केरल स्टार्टअप मिशन एक फिनटेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में तकनीकी नवाचारों को कोच्चि में तकनीकी और वित्तीय जानकारी में निरंतर वृद्धि से लाभ हो।

• पंजाब सरकार राज्य भर की मंडियों में गेहूं की खरीद बंद कर चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगी शुरू

• भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word