November 25, 2024

बांगो बांध से छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, निचले इलाके में एलर्ट जारी-प्रशासन सतर्क

कोरबा 7 अगस्त। जिले के हसदेव बांगो बांध के तीन गेटों से करीब 14000 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है।
बुधवार – गुरुवार की रात 6 नम्बर गेट खोलकर 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। आज दोपहर पहले गेट नंबर 5 फिर गेट नंबर 7 भी खोला गया। तीनो गेटों से लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उधर पन बिजली संयत्र के लिए भी 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से अब लगभग साढ़े 23 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। जन सम्पर्क विभाग की सूचना के अनुसार
निचले इलाको पर प्रशासन की पैनी नजरहै। जल भराव की संभावना वाले इलाको में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस सम्बंध में
पहले ही अलर्ट जारी किया गया था। फिलहाल निचले इलाकों में पानी भराव की कहीं से कोई सूचना नहीं मिली है।
सुबह का नजारा
Spread the word