कोरबा वन मण्डल में भी हरे बांस से बनाये जा रहे ट्री गार्ड वन विभाग ने कहा हर्बल गार्डन के लिए की गई है परला सफाई

साथ ही डी.एफ.ओ. कार्यालय के ठीक पीछे विभाग की बांस बाड़ी में बड़ी संख्या में बांस काटकर ट्री गार्ड बनाया जा रहा है। हरे बांस से ट्री गार्ड बनाने की पुष्टि जिला जन संपर्क विभाग की ओर से पिछले दिनों जारी महिला स्व सहायता समूह द्वारा ट्री गार्ड बनाकर लॉक डाऊन के दौरान अर्थोपार्जन संबंधी समाचार के साथ जारी फोटोग्राफ से भी होती है।

को काले पेंट से रंगा जा रहा है।

डिप्टी रेंजर और रेंजर द्वारा कराई जा रही इस कटाई का मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया था। इसके अलावे अनुशासन का चाबुक चलाकर बीट गार्ड को निपटाने और डिप्टी रेंजर एवं रेंजर को बचाने का प्रयास भी प्रारंभ हो गया था। हालांकि इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायपुर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की अगुवाई में
तीन विधायकों के दल से मामले की जांच शुरू करा दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी बीट गार्ड पर कार्यवाई करने से पीछे हट गये हैं। हालांकि विधायक दल ने डी एफ ओ शमा फारूखी से जवाब मांगा है, जो अब तक नहीं मिला है।
बहरहाल कोरबा रेंजर सियाराम करमाकर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर 5.3 हेक्टेयर क्षेत्र में हर्बल गार्डन बनाने के लिए साफ सफाई
करायी गयी है। किसी तरह की अवैध बांस कटाई नहीं की गयी है। जो कुछ परला बांस रह गये थे, उनकी ही सफाई की गयी है।