Uncategorized कोरबा वन मण्डल में भी हरे बांस से बनाये जा रहे ट्री गार्ड वन विभाग ने कहा हर्बल गार्डन के लिए की गई है परला सफाई Markanday Mishra August 7, 2020 कोरबा 7 अगस्त। जिले के कटघोरा वन मण्डल के बांकी मोंगरा बीट में बांस की अवैध कटाई का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि कोरबा वन मण्डल में भी अवैध रूप से बांस काट देने का मामला सामने आया है। वन मण्डल के बालको रेंज केसाथ ही डी.एफ.ओ. कार्यालय के ठीक पीछे विभाग की बांस बाड़ी में बड़ी संख्या में बांस काटकर ट्री गार्ड बनाया जा रहा है। हरे बांस से ट्री गार्ड बनाने की पुष्टि जिला जन संपर्क विभाग की ओर से पिछले दिनों जारी महिला स्व सहायता समूह द्वारा ट्री गार्ड बनाकर लॉक डाऊन के दौरान अर्थोपार्जन संबंधी समाचार के साथ जारी फोटोग्राफ से भी होती है। जानकारी के अनुसार कटघोरा की तरह कोरबा में भी प्रतिबंधित अवधि में हरे बांसों की बड़ी संख्या में कटाई की गयी है। दूर-दराज के वन परिक्षेत्र की बात तो छोड़िये खास कोरबा शहर में डी एफ ओ आफिस के पीछे पोंड़ी बहार बांस बाड़ी में कटाई की गयी है और ट्री गार्ड बनवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कच्चे-हरे बांस के ट्री गार्डको काले पेंट से रंगा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत माह कटघोरा वन मण्डल के बांकी मोंगरा बीट में बड़ी संख्या में हरे बांस की अवैध कटाई की गयी थी। बीट गार्ड की गैरहाजिरी मेंडिप्टी रेंजर और रेंजर द्वारा कराई जा रही इस कटाई का मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया था। इसके अलावे अनुशासन का चाबुक चलाकर बीट गार्ड को निपटाने और डिप्टी रेंजर एवं रेंजर को बचाने का प्रयास भी प्रारंभ हो गया था। हालांकि इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायपुर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की अगुवाई मेंतीन विधायकों के दल से मामले की जांच शुरू करा दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी बीट गार्ड पर कार्यवाई करने से पीछे हट गये हैं। हालांकि विधायक दल ने डी एफ ओ शमा फारूखी से जवाब मांगा है, जो अब तक नहीं मिला है।बहरहाल कोरबा रेंजर सियाराम करमाकर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर 5.3 हेक्टेयर क्षेत्र में हर्बल गार्डन बनाने के लिए साफ सफाईकरायी गयी है। किसी तरह की अवैध बांस कटाई नहीं की गयी है। जो कुछ परला बांस रह गये थे, उनकी ही सफाई की गयी है। Spread the word Post Navigation Previous बारदाना किसी मील का और चावल जमा करने पहुंचा कोई और मील मालिक, पी डी एस का चावल रिसायकलिंग करने का संदेहNext बांगो बांध से छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, निचले इलाके में एलर्ट जारी-प्रशासन सतर्क Related Articles Uncategorized कोरबा छत्तीसगढ़ ट्री गार्ड टूटे, ईंट हुए गायब Admin December 22, 2024 Uncategorized कोरबा नगर निगम के 67 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, कई दिग्गजों के वार्डों का समीकरण बिगड़ा Admin December 19, 2024 Uncategorized तान नदी में फंसे हुए व्यक्ति को बांगो पुलिस ने सूझबूझ से बचाया Admin September 28, 2024