November 22, 2024

ननकीराम कंवर हड़ताल से उठे, 15 दिनों में मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने का दिया आश्वासन

कोरबा 12 जून। उरगा से बलौदा राज्यमार्ग निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के 40 साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। इससे नाराज होकर विधायक ननकीराम कंवर और ग्रामीणों ने शुक्रवार को तरदा में भूख हड़ताल शुरू की थी।   

देर रात अफसरों ने 15 दिनों के भीतर मुआवजा प्रकरण की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन देने और कलेक्टर रानू साहू से चर्चा करने के बाद विधायक ने भूख हड़ताल को समाप्त की। ग्राम पंचायत कुदुरमालए तरदाए कनकी के 56 किसानों को लगभग 42 एकड़ जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। जमीन अधिग्रहण वर्ष 1977-78 में हुआ था। उस समय तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ फर्जी मुआवजा प्रकरण में जेल जाने से मुआवजा ही वितरण नहीं हो पाया था। रात में एसडीएम हरिशंकर पैकराए एडिशनल एसपी अभिषेक वर्माए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता एके वर्मा समेत अधिकारी तरदा पहुंचे। इसके बाद विधायक से चर्चा की। अफसरों ने 15 दिन के भीतर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। भूख हड़ताल समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Spread the word