November 22, 2024

कोरबा 14 जून। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों को उत्पात लगातार जारी है। यहां के एतमानगर केंदई व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल में शामिल कई हाथी उत्पाती हो गये है। एक उत्पाती दंतैल ने सोमवार सुबह जहां केंदई रेंज के डंगोरा में एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला था।   

वहीं बीती रात कुछ उत्पाती हाथियों ने एतमा नगर रेंज के गुरसिया बांधापारा में उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के मकान ढहा दिये। उत्पाती हाथी द्वारा बांधापारा में मकान तोडऩे जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह गांव पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किये गये नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में 12 हाथियों का दल विगत 3 दिनों से घुम रहा है। इसी दल में शामिल उत्पाती हाथी बीती रात बांधापारा पहुंच गये थे और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर 15 हाथी केंदईरेंज के कापर नवापारा व परला जंगल में मौजूद है। इन हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं एक ग्रामीण की जान लेने वाला दंतैल बनिया गांव के पहाड़ में आज दूसरे दिन भी डेरा डाला हुआ है। वन विभाग द्वारा इस दंतैल की निगरानी की जा रही है। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथियों की सक्रियता बनी हुई है।

Spread the word