November 7, 2024

देवभूमि के महेश कर रहे भारत भ्रमण, 154 दिन में उत्तराखंड से पहुंचे छत्तीसगढ़

कोरबा 14 जून। भारत भ्रमण में पैदल निकले उत्तराखंड केदारनाथ निवासी महेश नैनवाल देर शाम कटघोरा पहुंचे। इसके पूर्व वे 11 राज्यों का भ्रमण कर आज छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा नगर पहुंचे हैं। महेश ने बताया कि वह 154 दिन पूर्व अपने घर उत्तराखंड केदारनाथ स्थित रुद्रप्रयाग से निकले है और इस अवधि में नागालैंडए मणिपुरए मिजोरमए त्रिपुराए मेघालयए आसामए अरुणाचलए सिक्किमए पश्चिम बंगालए झारखंडए बिहार घूम चुके है। आज वे 12 वें राज्य छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हैं।   

वहीं महेश नैनवाल ने यह भी बताया कि 1 साल में पूरे देश मैं घूमने का लक्ष्य रखा है। साथ ही यह भी बताया कि वह बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र भी है और वह रिसर्च भी कर रहें है। यह भी बताया कि वह यू.ट्यूब में अपने हिल्स बाय यूके के नाम से अपनी दिनचर्या को भी डालते हैए ताकि लोग देख सके। वहीं महेश नैनवाल ने यह भी बताया कि भारत देश भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कई युवा गरीबी के कारण अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते हैं। आपका उद्देश्य मजबूत होना चाहिए। आज पूरा देश आपको सहयोग करने के लिए आगे खड़ा है। महेश ने यह भी बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य यूथ को समझाना कि वह कहीं भी किसी भी राज्य में जाकर रिसर्च कर सकता है। गरीबी कहीं से बाधक नहीं हैए क्योंकि वह बिना पैसे अब तक 11 राज्य घूम चुके हैं। लोगों के बीच आपसी सौहाद्र्र बना रहे लोगों में नफरत जो जात पात को लेकर है उसे खत्म करना का संदेश भी दिया। इसके साथ ही महेश ने यह बताया कि कई राज्यों में उन्हें आम लोगों का सहयोग मिला। ऑटो चालक ने भी सहयोग किया, क्योंकि बिना पैसे कई जगह पर ऑटो चालक उन्हें एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने के लिए भी काम किया। महेश नैनवाल के कटघोरा पहुंचने पर वे थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के पास पहुंचे और मुलाकात की। थाना प्रभारी श्री राठौर ने महेश नैनवाल के भारत भ्रमण को उनके उद्देश्य व उनके जज्बे की तारीफ  करते हुए हौसला अफजाई की। महेश नैनवाल को रात्रि विश्राम की व्यवस्था कटघोरा थाना द्वारा उपलब्ध कराई गई। और आगामी भ्रमण की शुभकामनाएं दी।

Spread the word