रोस्टर नियमों का पालन कराने टीम गठित
कोरबा 16 जून। एसईसीएल में रोस्टर नियम का पालन कराने के लिए एक टीम गठित की गई है। इस टीम में शिष्टा के पदाधिकारी व अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस टीम के द्वारा कल कोरबा एरिया का दौरा किया गया। इस संबंध में एसआर निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि नियम का पालन हर हाल में करना पड़ता है। अनुसूचित जाति जन जाति व अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के लोगों को रोस्टर का लाभ दिया जाना आवश्यक है। रोस्टर का लाभ नहीं मिलने से कर्मचारियों को लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ता है। रोस्टर में लाभ की बारिकियों को देखना काफी आवश्यक है। अज्ञानता की वजह से कर्मचाकरयों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके अलावा और भी कई सुविधाएं कर्मचारियों को मिलती है। टीम में शामिल आरण्पीण्खाण्डेए राष्ट्रीय अध्यक्ष अलख राम सिंदार ने प्रबंधन को कई सुझाव दिए ।