December 23, 2024

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौत

कोरबा 16 जून। बालको थाना अंतर्गत पसराभाठा पेट्रोल पंप के पास कल देर रात घटित एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिए जाने से बाईक सवार युवक दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर दुर्घटना कारित वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।     

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 35 सेक्टर 6 निवासी अशोक मिश्रा सोनू उम्र 28 वर्ष अपने स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 12 ए एन 7527 में सवार होकर अपने घर को देर रात लौट रहा था। अभी वह परसाभाठां पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बालको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की । तत्पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया बालको पुलिस मामले में मर्ग कायम करने के साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Spread the word