December 23, 2024

गजरा बस्ती में खुले बोरवेल को कराया बंद

कोरबा 21 जून। पिछले दिनों जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में खुले बोरवेल में 10 साल के बालक राहुल के गिर जाने की घटना के बाद पुलिस के अधिकारी खुले बोरवेल को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही ऐसे बोरवेल को बंद कराने का कार्य किया जा रहा।   

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने कहा है कि जहां कहीं पर भी बोरवेल खुले हों उन्हे चिन्हित कर तत्काल बंद करें या सुरक्षित करें। इस बीच पटेल को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सूचना मिली की वार्ड नंबर 67 गजरा बस्ती थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक बोरवेल काफी लंबे समय से खुला हुआ है, जिसमें दुर्घटना होने की आशंका है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी पटेल ने कोरबा से पुलिस तुंहर द्वार टीम को मैकेनिक के साथ मौके पर भेज कर बोरवेल को बंद करवाया गया। बताया गया कि वार्ड 67 जंगल साइड शिवालय मोहल्ला में पिछले वर्ष जब पूर्ण लाकडाउन था तो 15 अप्रैल को निगम के कर्मचारी उपरी हिस्सा निकाल कर ले गए। इसमें समर्सिबल पंप लगा हुआ था। पूरे मोहल्ले वाले का गुजर-बसर इसी बोर से होता था। जब समर्सिबल पंप को निगम कर्मचारी निकाल कर ले जा रहे थे तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो निगम कर्मचारी यह कहने लगे इसमें में खराबी है,चेक करेंगे उसके बाद लाकर लगा देंगे पर अभी तक नहीं लगा है। पूरे गर्मी में मोहल्ला वाले पानी के लिए परेशान थे। जो कर्मचारी पंप निकाल कर ले गए थे उनसे बात किए तो बोले स्टोर में जमा कर दिए हैं। जब साहब बोलेंगे तब लाकर लगा देंगे। एक वर्षों से ज्यादा समय हो गया हैं अभी तक पंप नहीं लगा है।

Spread the word