December 23, 2024

धंवईपुर व चिताघुटरी में मनाया गया प्रवेशोत्सव

कोरबा 21 जून। प्राइमरी व मिडिल स्कूल धंवईपुर द्वारा संयुक्त रूप से प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर जनपद सदस्यए संकुल समन्वयक नंदकुमार ने स्कूल के बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें किताबें व यूनिफॉर्म बांटे। अतिथियों ने बच्चों को नियमित स्कूल आने प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रधानपाठक संजय दुबे, विभूति सिंह, कमल गोभिल, विनय सिंह गहलोत व पालक उपस्थित थे।   

उधर प्राइमरी स्कूल चिताघुटरी में नोडल प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में सरपंच गौरमती, पंच सतरुपा बाई, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनहरण सिंह मरकाम की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रधानपाठक अर्चना किंडो व ऋचा पराग ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को तिलक, रोली लगाकर उन्हें पेन, पेंसिल, पुस्तक दिया गया। इस मौके पर कुमुदिनी, बाबूलाल जगत, रवि चंद्रा, राजिशनी बाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word