November 22, 2024

वार्ता विफल, एसकेएमएस मुख्यालय में 11 जुलाई को करेगा प्रदर्शन

कोरबा 7 जुलाई। एसकेएमएस के द्वारा 38 सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो पाया। अब एसकेएमएस कार्यकर्ता 11 जुलाई को एसईसीएल मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। जबकि आज गेवरा और दीपका सीजीएम कार्यालय के सामने कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

जानकारी के अनुसार एसकेएमएस ने एसईसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था। कल मुख्यालय में एसकेएमएस कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। वार्ता में कुछ मांगों को मान लिया गया है। एसकेएमएस के हरिद्वार सिंह, अजय विश्वकर्मा, धर्मा राव, सुभाष सिंह, मदन सिंह ने प्रबंधन पर दबाव बनाने का प्रयास किया। वार्ता विफल होने पर अब वे 11 जुलाई को बिलासपुर मुख्यालय जाकर प्रदर्शन करेंगे। आज गेवरा सीजीएम कार्यालय के सामने दीपक उपाध्याय, एलपी अघरिया, अशोक मुखर्जी, आरएन पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह दीपका में भी सीके सिन्हा, विनोद यादव, संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। कुसमुंडा एरिया में भी कल राजलल्लन पांडेय, एस एनण्राव, मुकेश साहू, श्यामलाल कमल, भोला शंकर कैवर्त, सियाराम बंजारे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था।

Spread the word