November 21, 2024

पुलिस महकमे में पुन: तबादले की सुगबुगाहट शुरू

कोरबा 7 जुलाई। जिले में अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से एक बार और थाना स्तर पर तबादले की प्रक्रिया शुरू किये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में लंबे से जमे हुए पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रभावित होने की बातें छनकर आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में किये गए जिला स्तर पर तबादलों के दौरान कई एक थानों में पदस्थ निरीक्षकों के दूसरे जिलों में स्थानांतरित होने के बाद उन्हें रिलिव किये जाने पर व अन्य जिलों से कोरबा जिले में आमद देकर पहुंचे निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों तथा सहायक उप निरीक्षकों को विभिन्न थाना एवं चौकियों में तबादला प्रक्रिया के तहत पदस्थापित किया गया था। इनके अलावा अभी भी जिले में कई एक निरीक्षक एवं उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक रक्षित केंद्र एवं पुलिस कार्यालय में अपने मौके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में कसावट लाने के लिए एक बार पुन: तबादले की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा आगामी कुछ दिनों के अंदर एक अन्य तबादला सूची जारी कर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना एवं चौकियों में पदस्थापित किये जाने की संभावना जताई जा रही है।

Spread the word