कोरबी सर्किल में हाथियों का उत्पात जारी, तोड़ रहे मकान
कोरबा 12 जुलाई। जिले के कटघोरा वनमंडल के कोरबी सर्किल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती रात यहां के बड़काबहरा में एक उत्पाती दंतैल पहुंचकर फिर तीन ग्रामीणों के मकान को तोड़ डाला। दंतैल के उत्पात से ग्रामीण सहमे रहे। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ गांव पहुंचे और उत्पाती दंतैल को खदेड़ा जिस पर उसने जंगल का रूख किया। दंतैल के जाने का ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में भी एक दंतैल की धमक हो गई है। दंतैल को आज सुबह घोटमार के जंगल में घूमते हुए देखा गया। तत्पश्चात ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराई गई है। दंतैल ने यहां पहुंचने से पहले कल्गामार गांव में दो ग्रामीणों के बाड़ी में लगे कटहल के पौधों को तहस-नहस कर दिया जिससे संबंधित किसानों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। दंतैल कुदमुरा रेंज के रास्ते यहां पहुंचा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में लगभग 33 हाथी कोरबी सर्किल के गांव में घूम रहे हैं। इस दल में कुछ दंतैल भी शामिल हैं। इन्हीं दंतैलों में से एक उत्पाती दंतैल सोमवार की रात बड़काबहरा गांव की बस्ती में घुस गया और उत्पात मचाने के साथ तीन ग्रामीणों के घर को ढहा दिया जिससे वे बेघर हो गए। दंतैल के बड़काबहरा पहुंचने और उत्पात मचाए जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला रात में ही मौके पर पहुंचा और उत्पात मचा रहे दंतैल को नियंत्रित करने के साथ उसे खदेडऩे की कार्रवाई की। वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया। आज सुबह वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फिर गांव पहुंचे और दंतैल द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी। कल शाम हाथियों का यह दल कोरबी-चोटिया मुय मार्ग पर पहुंच गया था। जिससे तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।