December 23, 2024

सत्येन्द्र सिंह ने 4.47 घंटे में 83 किमी. सायकिल चलाकर बनाया नया रिकार्ड

कोरबा 12 जुलाई। पावर कंपनी में ईंधन प्रबंधन विभाग में पदस्थ अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह ने 4.47 घंटे में 83 किमी स ा इ िक ल चलाकर नया रिकार्ड बनाया है। 61 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।

यूथ आईकॉन के क्षेत्र में हो रहे कैम्पेन को ध्यान में रख उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी संदेश देने की कोशिश की। एशिया के प्रदूषित शहर में रहकर काम करते हुए वे पर्यावरण को लेकर भी अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं। सत्येन्द्र प्रतिदिन 5-7 किमी पदयात्रा करने के साथ 14 से 20 किमी साइकिल यात्रा करने का शौक रखते हैं। यही कारण है कि पिछले 10 वर्षों में न तो वे अस्वस्थ हुए और न ही कोई दवाई ली। सत्येन्द्र के द्वारा की जा रही कोशिशों से न केवल युवा बल्कि दूसरे लोगों को ऐसा कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिल रही है।

Spread the word