दहेज के लिए पत्नी को मायके में छोड़ा, पति पर अपराध दर्ज
कोरबा 1 सितंबर। दहेज की मांग करते हुए शादी के 2 माह बाद नवविवाहिता को मायके में छोडऩे के मामले में सालभर बाद आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया गया है।
दर्री थाना में जमनीपाली बस्ती निवासी रीना साहू की रिपोर्ट पर उसके पति कृष्णा साहू निवासी रिस्दी चौक कोरबा के खिलाफ उक्त मामला दर्ज किया है। रीना साहू के मुताबिक उसकी शादी जुलाई 21 में कृष्णा से हुई थी। कुछ दिन बाद से दहेज की मांग करते हुए प्रताडि़त किया जाने लगा। इस पर सामाजिक बैठक हुई, जिसमें ठीक से रखने और दहेज नहीं मांगने का आश्वासन दियाए, पर फिर से प्रताडि़त करने लगा। शादी के 2 माह बाद 1 लाख रुपए लेकर आने पर ही रखने की बात कहते हुए मायके पहुंचा दिया गया। मामले में एक साल बाद कार्रवाई हुई है।