December 23, 2024

फरार आरोपी को 2 साल बाद किया गिरफ्तार

कोरबा 1 सितंबर। हरदीबाजार चौकी में दर्ज चोरी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरदीबाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के मुताबिक करीब 2 साल पहले देर रात सरईसिंगार चौक पर खड़ी ट्रेलर सीजी.10.एके.4270 के दो चक्के की चोरी कर ली गई थी।

घटना के समय ही उक्त ट्रेलर का मालिक श्यामू जायसवाल वहां पहुंचा, जिसे देखकर एक अन्य ट्रेलर सीजी.15.सीडब्ल्यू.59 71 का चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भागने लगा। चक्का चोरी करने के संदेह में पीछा करते हुए सरईसिंगार बस्ती के पास ट्रेलर को रूकवाया गया, जिसमें भलपहरी निवासी सोनू सोनवानी व मुढ़ाली के बबलू श्रीवास उर्फ कृष्ण कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था जो वाहन से उतरकर भाग निकले। श्यामू जायसवाल ने घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। मामले में फरार आरोपियों में सोनू को अगस्त 2020 व बबलू को अगस्त 21 को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले का तीसरा आरोपी बेलतरा रतनपुर निवासी सुनील कुमार साहू जगह बदल-बदलकर छिप रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the word