November 22, 2024

गजराजों ने पोड़ीकला में फसल रौंदकर गाय को किया घायल

कोरबा 9 सितंबर। वनमंडल कटघोरा के पसान केंदई व एतमानगर रेंज में हाथियों का आतंक जारी है। पसान रेंज में सक्रिय 25 हाथियों के दल ने बीती रात पोड़ीकला गांव में उत्पात मचाते हुए जहां आधा दर्जन से अधिक किसानों की धान व मक्का फसल रौंद दी वहीं नवरतन नामक एक ग्रामीण के बाड़ी में बंधे गाय पर हमला कर दिया। हाथियों के हमले में गाय घायल हो गई। उधर एतमानगर क्षेत्र में पहुंचे हाथियों के 16 सदस्यीय दल नेशनल हाईवे को पार कर मानगुरु पहाड़ पहुंच गया है। यहां पहुंचने से पहले हाथियों ने रास्ते में बांगो पंचायत के आश्रित पचभैया पारा, चर्रा, कोनकोना व मानिकपुर में ग्रामीणों के खेत व बाड़ी में लगे धान, मक्का व अन्य फसलों को मटियामेट कर दिया है।

रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि 16 हाथियों के आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। हाथियों की निगरानी के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। नेशनल हाईवे पार करने के दौरान मार्ग पर जाम लगा रहा। उधर केंदई रेंज में पांच हाथियों का दल विचरणरत है जो लगातार दूसरे दिन भी परला में मौजूद रहकर फसल रौंद दी है।

Spread the word