December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा के तत्वाधान में आयोजित 6 दिवसीय एक्युप्रेशर शिविर का समापन

कोरबा 9 सितंबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक्युप्रेशर शिविर दिनांक 3/9/2022 से 8/9/2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर के विशेषज्ञ थैरेपिस्ट श्री वी.आर. चौधरी एवं श्री खुशाल सिंह राजपुरोहित द्वारा पुराना सरदर्द, साईटिका, आँख, कान, नाक, गले का रोग, लम्बाई बढ़ाना, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लडप्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सरवाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा (पैरलायसिस), मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनी होना आदि अनेक रोगों का इजाल बिना दवाई के द्वारा एक्युप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थैरेपी द्वारा नि:शुल्क इलाज किया गया। शिविर में लगभग 100 मरीजों ने अपना इलाज कराकर लाभ प्राप्त किया। इस दौराल क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल, एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, सचिव लायन दीपक माखीजा, कोषाध्यक्ष लायन श्रवण बेरीवाल एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word