December 23, 2024

मड़ई एक्सीडेंट अपडेट : 7 में से 4 मृतकों की हुई पहचान

कोरबा 12 सितंबर। आज प्रातः काल मेट्रोसिटी बस में हुए एक्सीडेंट में मृत व्यक्तियों में से अभी तक 4 मृतकों की पहचान हुई है जिनके नाम निम्न लिखित हैं ,शेष की पहचान की जा रही है । अधिक जानकारी हेतु थाना प्रभारी बांगो से मोबाइल नंबर 6261042488 पर संपर्क किया जा सकता है ।

पहचान किए गए मृतकों के नाम इस प्रकार हैं :

1 . श्रीमती उषा देवी लकड़ा पति अनिल कुमार लकड़ा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम घोंसी पंडरीपानी थाना सीतापुर
2 . रिलायंस लकड़ा पिता अनिल कुमार लकड़ा उम्र 5 वर्ष ग्राम घोसी पंडरीपानी थाना सीतापुर
3 .अजय वरदान लकड़ा पिता अमरसाय लकड़ा उम्र 40 वर्ष ग्राम सरनाडांड चिडापारा थाना सीतापुर
4 . रोहित सिंह पिता मोहन कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम लमगांव थाना लुण्ड्रा

Spread the word