December 23, 2024

शिक्षा नवाचार और शैक्षिक गुणवत्ता के लिए 248 सीएसी हुए सम्मानित, संकुल शैक्षिक समन्वयक योगदान कार्यशाला और सम्मान समारोह संपन्न

कोरबा 12 सितंबर। शिक्षा नवाचार शैक्षिक गुणवत्ता व स्तर सुधार में संकुल शैक्षिक समन्वयक का योगदान कार्यशाला सह सम्मान समारोह संयुक्त मंच ने किया। वनांचल व शहरी क्षेत्रों में कार्यरत 248 संकुल शैक्षिक समन्वयकों की उपस्थिति में राजीव गांधी ऑडिटोरियम टीपी नगर में कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा के साथ किया। फिरोजा खान व सत्यनारायण मनहर ने सरस्वती वंदना व राज्य गीत पेश किए।

सीएसी संयुक्त मंच के पदाधिकारी ओमप्रकाश बघेल, तरुण सिंह राठौर, सेवन राठौर, रामनारायण जायसवाल, जोहन चौहान, हरदेव कुर्रे, विनोद सांडेय, प्रशांत विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भरद्वाज के हाथों शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र से 15 संकुल शैक्षिक समन्वयकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 3 शिक्षकों को दीर्घ सेवा सम्मान एवं 233 सीएसी, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यशाला में नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि वे भी शुरुआत में शिक्षकीय सेवा कोरबा के पाली विकासखंड के प्राथमिक शाला छुइहा से की। 2 वर्षों तक सवरिया विशेष जाति के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य करता रहा। उन बच्चों से वे प्रेरित हुए और उन्होंने सोचा कि शिक्षक चाहे तो कोयले को भी हीरा बना सकता है।
संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षा विभाग की अहम कड़ी हैं। शिक्षा विभाग के समस्त आदेशों निर्देशों का संपादन एवं क्रियान्वयन डाटा एकत्रीकरण में विशेष योगदान होता है। सहायक संचालक केआर डहरिया, जिला मिशन समन्वयक एसके अम्बस्ट ने भी शिक्षा नवाचार एवं शैक्षिक गुणवत्ता पर प्रकाश डाला गया।

Spread the word