December 23, 2024

निजात अभियान के तहत पकड़े गये तीन सटोरियों

कोरबा 22 सितम्बर। कोरबा शहर के नए कोतवाल ने अपना प्रभार ग्रहण करने के बाद निजात अभियान के तहत शहर में अवैध रूप से सट्टा का जाल फैला रहे सटोरियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाते हुए उनकी धरपकड़ तेज कर दी है। इसी कड़ी में कल तीन सटोरियों को रंगे हाथ पकड़कर उनसे हजारों की सट्टापट्टी व नगदी रकम जप्त कर 4 क जुआ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार कोरबा कोतवाली में निरीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद टीआई रूपक शर्मा को यह जानकारी मिली की कोरबा शहर के नहरपारा एवं शनिमंदिर सीतामणी तथा पुरानी बस्ती क्षेत्र में इन दिनों क्रिकेट मैचों पर हजारों का सट्टा का अवैध खेल खिलवाने वाला गिरोह सक्रिय है। जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल से तालमेल बैठाकर सटोरियों का लोकेशन लेकर मुखबीर से मिली ठोस सूचना पर दबिश देकर पुरानी बस्ती निवासी किशनलाल राठौर उम्र 32 पिता छोटेलाल राठौर रानी रोड निवासी दुआस राम पटेल उम्र 42 पिता स्व. अवधराम पटेल सीतामणी निवासी मनीगिरी गोस्वामी उम्र 35 पिता रतनगिरी गोस्वामी को हमराह स्टाफ एवं साइबर सेल के साथ घेराबंदी कर धरदबोचा। बताया जाता है कि पकड़े गए उपरोक्त सटोरियों के विरूद्ध 21 हजार रूपए की सट्टापट्टी एवं 1650 रूपए नगद जप्त कर लिया। इन सभी के विरूद्ध 4 क जुआ सट्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Spread the word