December 23, 2024

चलते वाहन में जुआ खेलते 16 पकड़े गिरफ्तार, 13 हजार 560 रुपये जप्त

कोरबा 29 अक्टूबर। चलते हुए स्वराज माजदा वाहन में बैठ कर जुआ खेलने पर भी पुलिस की नजर से जुआंरी नहीं बच पाए और पुलिस ने घेराबंदी कर जुआं खेलते 16 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 13 हजार 560 रुपये ए 52 पत्ती ताश व स्वराज माजदा वाहन क्र सीजी 11 एवाई 7693 जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की।

दीपावली पर्व पर जुआ खेलने वालों को खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली की एक स्वराज माजदा में जुआं खेला जा रहा है। रामपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू को मुखबिर ने बताया कि बाल्कोनगर की ओर से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 11 एवाई 7693 आ रही है, उक्त वाहन के ट्राली में बैठकर कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने वाहन को आइटीआइ चौक रोक कर जांच की, तब उसके ट्राली में बैठकर 16 लोग जुआं खेलते मिले। इनमें पवन कुर्मी, तरेंद्र यादव निवासी पोड़ीभा अकलतरा, दशरथ राठौर निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर छह अकलतरा, संतोष कुमार साहू गणेश राम साहू, संत कुमार साहू, अशोक साहू, पतराम साहू, जुगनू साहू, नंद कुमार सभी निवासी पोड़ीभा, सीताराम यादव निवासी पुरानी बस्ती मोहल्ला, शशि पटेल, सुंदर लाल साहू, श्याम कार्तिक निवासी परसाहीनाला, अशोक दास दास निवासी चूना भ_ा, प्रियांशु कुमार पटेल निवासी पंडरिया दलहा पटेलपारा सभी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा शामिल हैं।

Spread the word