November 21, 2024

छत्तीसगढ़ महतारी समिति हर माह करेगी सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन

कोरबा 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति की दीपावली मिलन समारोह 28 अक्टूबर को संध्या 6 बजे छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर मे पूजा,अर्चना आरती, तत्पश्चात शुभ दीपावली महापर्व, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की एक दूसरे को बधाई देते हुए मिष्ठान प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर में नारियल, अगरबत्ती चुन्नी, छत्तीसगढ़ महतारी की पारंपरिक व्यंजनों से सुसज्जित पूजा सामग्रियों की दुकान का विधि विधान से उद्घाटन किया गया।

संचालन का दायित्व छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के वरिष्ठ नारी शक्ति सदस्य सुभद्रा श्रीवास को सौंपा गया तथा छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर की नियमित पूजा अर्चना हेतु श्याम लाल को दायित्व सौंपा गया है । अंत में सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रतिमाह निश्चित तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसका संपूर्ण दायित्व सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास एवं संगठन सचिव रामाधार पटेल तथा महिला प्रकोष्ठ को सौंपा गया है जिसे सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। दीपावली मिलन समारोह में प्रदेश महासचिव प्यारे लाल चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक हरिश्चंद्र निषाद, संरक्षकगढ़ यू आर महिलांगे,भोजराम रजवाडे, दिनेश कुमार केवट, लता केवट,अमृता निषाद, भवानी मंदिर के मुख्य पुजारीन ज्योति पांडे, मोहन गोयल,प्रदेश सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास, प्रदेश प्रचार सचिव आर के पांडे, कार्तिक राम केवट, संगठन सचिव रामाधार पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन कुमार जांगड़े, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास, दिलीप कुमार ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता महंत, मधु लता रजवाड़े , राबिया, मुन्नी नायक, फिरतीन चौहान, सुभद्रा श्रीवास, इतवारा केवट विश्वेश्वर देवांगन भुवन लाल निषाद आदि उपस्थित थे।

Spread the word