December 23, 2024

निजात अभियान: आरोपी के कब्जे से 35 पौआ देशी शराब बरामद

कोरबा 09 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा शसंतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडिय़ा द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयॉ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दर्री थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 08/11/2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रगति नगर निवासी पप्पू चौहान देशी शराब 35 पौआ बिक्री करने के लिए ले जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी पप्पू चौहान के कब्जे से जूट बोरी में 35 पौआ देशी शराब जुमला 2800 रूपये एवं बिक्री नगद 160 रुपए को बरामद कर जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 -1, क, खद्ध 34 -2,आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 389/2022 धारा 34-1 ,क,ख,34 -2आबकारी अधिनियमÓ कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शैलेंद्र भोसले,हमराह आरक्षक 815 सुरेश महिलांगे के महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word