January 28, 2025

मकान में भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा आरोपी गिरफ्तार


कोरबा 09 नवम्बर। दिनांक 8/11/2022 को टाउन पेट्रोलिंग पर शासकीय वाहन से ओमपुर राजगामार की ओर रवाना हुआ था कि दौरान पेट्रोलिंग की मुखबिर द्वारा सूचना मिलाकर दीपक कुमार किस्पोट्टा द्वारा अपने मकान के आंगन पर भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस श्री अभिषेक वर्मा रापुसे नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी रापुसे को अवगत कराने पर तत्तकाल कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 392 गोपाल यादव आरक्षक पंचू सिदार,राजू लहरे महिला आरक्षक साधना लकड़ा के साथ एवम गवहान के साथ मौका एड करने पर आरोपी दीपक किस्पोट्टा द्वारा अपने मकान आंगन पर महुआ शराब बिक्री करते हुए पाया गया जिनके कब्जे से उक्त सम्प्पत्ति को जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेज गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक श्री मनीष नागर चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी आरक्षक पंचू राम सिदार राजू लहरे एमहिला रक्षक साधना लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Spread the word