November 23, 2024

रेत चोरों को रोकने विभाग ने सभी रास्तों पर खुदवाया गड्ढा

कोरबा। रेत चोरों ने सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोतीसागरपारा रेत घाट के प्रवेश द्वार पर लगा व विभागीय तौर पर सीलयुक्त बेरियर को तोड़ दिया। इसके बाद बे रोक-टोक बंद रेत घाट पर जाकर रेत की चोरी करते रहे। अब जबकि कब्रों को तोड़कर शवों का चैन जिंदा लोगों ने छीना व बवाल मचा तो चोरों का रास्ता रोकने खनिज विभाग ने खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मार्गदर्शन में रेत घाट के भीतरी मार्ग सहित मुख्य प्रवेश द्वार में बेरियर की जगह पर भी गड्ढा खुदवा दिया है।
नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 7 मोतीसागरपारा में संचालित रेत घाट में चोर व माफिया बेजा लाभ उठाते रहे। अब विभाग यहां की परिस्थितियों से वाकिफ होने लगा है। मोतीसागरपारा घाट से रेत चोरी करने वालों ने शवों और कब्रों को भी क्षत-विक्षत कर दिया। यह जानकारी होने पर आक्रोश भड़का तो सिटी कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई की, लेकिन रेत की चोरी का मामला अभी भी नहीं बना है। दूसरी ओर खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, खनिज निरीक्षक जितेंद्र व अन्य कर्मी मोतीसागरपारा घाट पहुंचे। यहां जेसीबी लगाकर घाट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को खुदवाया गया। अलग-अलग जगह से रास्ते बनाकर ट्रैक्टर व माल वाहनों को ले जाया जाता था, जिनमें गड्ढे खुदवाने के बाद विभाग आश्वस्त है कि इससे रेत चोरी रूकेगी। वैसे इस मार्ग पर बेरियर लगाकर घाट का आबंटन होने तक सील करने की जरूरत अब भी बनी हुई है।

Spread the word