December 23, 2024

युवती की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या

0 सुराग तलाशने खोजी डॉग बाघा की ली जा रही मदद
कोरबा। कोरबा जिले में एक युवती के सीने पर चाकू जैसे नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के पंप हाउस कॉलोनी की है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची। घर में खून से लथपथ पड़ी युवती को डायल 112 की टीम मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतका 20 वर्षीय नील कुसुम पन्ना के सीने पर ताबड़तोड़ वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस के खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली जा रही है। घटना को लेकर पंप हाउस कॉलोनी क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। बताया जा रहा है कि घटना के समय युवती घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता और भाई काम से बाहर गए हुए थे। जब सुबह 11 बजे उसका भाई वापस आया तो उसने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। संदेह होने पर उसने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया, देखा कि उसकी बहन खून से लथपथ पड़ी हुई है। वह यह नजारा देखकर घबरा गया और उसने इसकी सूचना अपने माता-पिता को दी। आसपास के लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम तत्काल युवती को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हर मामले की जांच कर रही। पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Spread the word