November 22, 2024

मड़ई मेला में 4 महिलाएं चेन स्नेचर का हुईं शिकार

कोरबा। जिले में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं। हरदीबाजार क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेला में चार महिलाओं के सोने की चेन गायब होने की घटना सामने आई है।
आयोजन में समिति की सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करने का फायदा चोरों का गिरोह उठा रहा है। 24 घंटे के भीतर 4 महिलाएं चैन की झपटमारी का शिकार हो चुकी हैं। शनिवार की शाम एक वृद्धा शिकार हुई तो रविवार को दोपहर से देर शाम के मध्य 3 महिलाओं की चेन गले से झपट ली गई। सभी वारदात जिले के कुसमुंडा थाना व हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार के भाठापारा में ग्राम समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मड़ई मेला में हुई है। मेला के आयोजन में अव्यवस्था का आलम है। भीड़-भाड़ के बीच दोपहिया व चारपहिया वाहनों के भी प्रवेश कर जाने से पैदल आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी सक्रिय हैं। शनिवार को मेला प्रारंभ होने के बाद से शुरू हुई भीड़-भाड़ का फायदा उठाया जा रहा है। हरदीबाजार बस स्टैंड में बस से उतरते हुए एक बुजुर्ग महिला के गले से चोर महिला हार खींच कर रफूचक्कर हो गई। रविवार को भी मेला घूमने पहुंची एक महिला के गले से दोपहर करीब 3 बजे चेन की झपटमारी हो गई। उसके बताए अनुसार दो महिलाओं ने गले से हार को झटका और मेले की भीड़ में गुम हो गईं।

Spread the word